US presidential election 2020 Biden leads the poll by 4 points-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:31 am
Location
Advertisement

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2020 :सर्वे में ट्रंप से 4 अंकों से आगे हैं बाइडन

khaskhabar.com : शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 10:51 PM (IST)
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2020 :सर्वे में ट्रंप से 4 अंकों से आगे हैं बाइडन
वाशिंगटन| अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जहां महज 12 दिन रह गए हैं, वहीं एक नए पोल सर्वे में पता चला है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बाइडन जो 4 अंकों से आगे हैं। द हिल न्यूज वेबसाइट के अनुसार, नई हिल-हैरिसएक्स नेशनल पोल में पता चला है कि पंजीकृत मतदाताओं में से 46 प्रतिशत ने कहा है कि वे चुनाव के दिन बाइडन को वोट देंगे, जो इस महीने की शुरुआत में किए गए ऐसे ही सर्वे से 1 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।

इस बीच, ट्रंप के पास 42 फीसदी मतदाताओं का समर्थन है।

तीन फीसदी मतदाताओं ने कहा कि वे किसी और को वोट देंगे और अन्य तीन फीसदी मतदाताओं ने कहा कि वे मतदान नहीं करेंगे।

6 प्रतिशत मतदाता मतदान करने के संबंध में अनिश्चित हैं।

रियलक्लीयर पॉलिटिक्स के सर्वे के अनुसार, औसतन बाइडन 8.5 प्रतिशत अंक से ट्रंप से आगे हैं।

गुरुवार की रात, ट्रंप और बाइडन के बीच चुनाव से पहले आखिरी बहस हुई।

बहस में कोविड-19 महामारी, रेस रिलेशंस, असमानता, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रपति की टैक्स फाइलिंग और बाइडन के पारिवारिक सौदों जैसे मुद्दे उठे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement