US President Donald Trump visits Dayton, El Paso amid protests-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:09 am
Location
Advertisement

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विरोध प्रदर्शन के बीच डेटन, अल पासो का किया दौरा

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 अगस्त 2019 09:49 AM (IST)
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विरोध प्रदर्शन के बीच डेटन, अल पासो का किया दौरा
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने ओहियो के डेटन और टेक्सास के अल पासो का दौरा किया। इन दो शहरों में गोलीबारी की दो घटनाओं में 31 लोगों की मौत हुई थी। ट्रंप के दौरे पर हथियार कानून के खिलाफ तथा आव्रजन और नस्लवाद विरोधी भाषणों और चर्चाओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन भी हुआ।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अपनी पत्नी मेलीनिया के साथ बुधवार को ट्रंप ने डेटन में गोलीबारी में घायल लोगों से अस्पताल में तथा मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। यहां चार अगस्त को एक हमलावर ने अंधाधुन गोलीबारी कर दी थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अलपासो में उससे एक दिन पहले एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर 22 लोगों की हत्या कर दी थी और 26 लोग घायल हो गए थे। बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement