US president Donald Trump becomes first foreign leader to meet Japan emperor Naruhito-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 3:34 am
Location
Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान के नए सम्राट नारूहितो से की मुलाकात

khaskhabar.com : सोमवार, 27 मई 2019 11:33 AM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान के नए सम्राट नारूहितो से की मुलाकात
टोक्यो। जापान दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को जापान के नए सम्राट नारूहितो से मुलाकात की। वे नारूहितो से मुलाकात करने वाले पहले वैश्विक नेता हैं। समाचार एजेंसी क्योडो की रिपोर्ट के अनुसार यहां इंपीरियल पैलेस में सम्राट और साम्राज्ञी मसाको ने ट्रंप और अमेरिका की पहली महिला मेलीनिया का रीवा एरा की शुरुआत के साथ उत्सवी माहौल में स्वागत किया।

तीन दशक लंबे शासनकाल के बाद इसी 30 अप्रैल को अकीहितो के पद छोडऩे पर उनके बेटे नारूहितो ने एक मई को सम्राट का ताज पहना था। पिछले 200 सालों में पहली बार किसी जापानी सम्राट ने पदत्याग किया था। इंपीरियल हाउसहोल्ड एजेंसी के अनुसार, ट्रंप दंपत्ति से मिलकर सम्राट और साम्राज्ञी ने कहा, आपसे मिलकर खुशी हुई।

शाही दंपत्ति और ट्रंप दंपत्ति ने हाथ मिलाए और दुभाषिए की मदद से एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं, इसके बाद वे महल के आंगन में लाल कालीन से होते हुए सम्मान समारोह में हिस्सा लेने गए, जिसमें प्रधानमंत्री शिंजो आबे और उनकी पत्नी अकी तथा शाही परिवार के अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। घर के बाहर हुए समारोह में दोनों देशों के राष्ट्रीय गान होने पर ट्रंप और उनकी पत्नी एक मंच पर खड़े हो गए, इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement