US COVID-19 cases top 1.8 mln: Johns Hopkins-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 7:28 pm
Location
Advertisement

अमेरिका में कोरोना के मामले 18 लाख के पार पहुंचे

khaskhabar.com : मंगलवार, 02 जून 2020 09:15 AM (IST)
अमेरिका में कोरोना के मामले 18 लाख के पार पहुंचे
न्यूयॉर्क । अमेरिका में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है। इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,808,291 हो गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार, इस बीच, सोमवार को इस बीमारी से हुई मौतों की संख्या 105,003 तक पहुंच गई है।

आंकड़ों ने दर्शाया कि न्यूयॉर्क 371,711 मामलों और 29,833 मौतों के साथ इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। 100,000 से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में न्यूजर्सी, इलिनोइस, कैलिफोर्निया और मैसाचुसेट्स शामिल हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement