US appoints special representative to North Korea-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:36 pm
Location
Advertisement

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 08:58 AM (IST)
अमेरिका ने उत्तर कोरिया के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया
वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने उत्तर कोरिया के नए प्रतिनिधि के तौर पर स्टीफन बिगुन को नियुक्त किया। परमाणु निरस्त्रीकरण, कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति बनाए रखने के संबंध में द्विपक्षीय वार्ता को और सुगम बनाने के लिए गुरुवार को यह नियुक्ति की गई।

पोम्पियो ने संवाददाताओं को बताया कि बिगन की नियुक्ति बहुत सटीक है और दोनों अगले सप्ताह उत्तर कोरिया जाएंगे। पोम्पियो ने कहा, ‘‘विशेष प्रतिनिधि के तौर पर स्टीफन वार्ता का नेतृत्व करेंगे और हमारे साझेदारों के साथ राजनयिक प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया से मिल रहे खतरे को राजनयिक तरीके से सुलझाना राष्ट्रपति ट्रंप की प्राथमिकताओं में से एक है और स्टीफन इस काम के लिए बिल्कुल योग्य हैं। बिगन ने कहा कि वह इस काम के महत्व को पूर्ण रूप से समझते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मुद्दे जटिल हैं लेकिन वे इन्हें सुलझाएंगे। राष्ट्रपति ने शुरुआत कर दी है और हमें उत्तर कोरिया के लोगों के लिए एक शांतिपूर्ण भविष्य के लिए हरसंभव अवसर का उपयोग करना होगा।’’
--आईएएनएस



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement