US foreign Minister said , US to Lebanese army Will continue support-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:36 am
Location
Advertisement

अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा-अमेरिका लेबनानी सेना को समर्थन जारी रखेगा

khaskhabar.com : रविवार, 24 मार्च 2019 1:37 PM (IST)
अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा-अमेरिका लेबनानी सेना को समर्थन जारी रखेगा
बेरूत। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शनिवार को कहा कि अमेरिका लेबनानी सेना को अपना समर्थन देना जारी रखेगी। नेशनल न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, आर्म्ड फोर्सेज के कमांडर जोसेफ एओउन के साथ बैठक के दौरान माइक ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी रणनीतिक साझेदार लेबनानी सेना को समर्थन देना जारी रखेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिका लेबनान को सैन्य सहयोग का सबसे बड़ा प्रदाता है। लेबनान को 2006 में इजरायल से युद्ध के बाद से लगातार सभी अमेरिकी सरकारों से 1.5 अरब डॉलर की कुल सहायता मिल चुकी है। पोम्पियो ने कहा कि लेबनान में शांति और समृद्धि कायम रखने के लिए वॉशिंगटन लेबनान के साथ लगातार काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पोम्पियो का दो-दिवसीय लेबनान दौरा समाप्त हो गया है जहां उन्होंने लेबनानी अधिकारियों से हिजबुल्ला तथा दोनों देशों के हितों से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement