UP Yogi government to be Build 4 big memorials in the name of Atal Bihari Vajpayee-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:32 am
Location
Advertisement

वाजपेयी के नाम पर योगी सरकार बनाएगी 4 बड़े स्मारक

khaskhabar.com : शनिवार, 18 अगस्त 2018 11:10 AM (IST)
वाजपेयी के नाम पर योगी सरकार बनाएगी 4 बड़े स्मारक
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर यूपी के शहरों में 4 बड़े स्मारक बनाने की तैयारी में है। यूपी सरकार जल्द ही कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाकर इन स्मारकों को बनाने पर फैसला लेगी। बताया जा रहा है कि कानपुर, आगरा (बटेश्वर), लखनऊ और बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। क्योकि आगरा के बटेश्वर में अटलजी का गांव है। वहीं उन्होंने पहला चुनाव बलरामपुर से लड़ा था। अटलजी ने कानपुर से शिक्षा-दीक्षा ली थी और लखनऊ में उनका लंबा राजनीतिक इतिहास रहा है। क्योकि वे यहां से 5 बार सांसद रहे थे।

बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में निधन हो गया। अटल बिहारी वाजपेयी ने एम्‍स दिल्‍ली में आखिरी सांस ली। बीते 11 जून से अटल बिहारी को यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement