UP: Woman gives birth to child in hospital corridor, investigation begins-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:17 pm
Location
Advertisement

UP : महिला ने अस्पताल के गलियारे में बच्चे को जन्म दिया, जांच शुरू

khaskhabar.com : मंगलवार, 20 अगस्त 2019 5:10 PM (IST)
UP : महिला ने अस्पताल के गलियारे में बच्चे को जन्म दिया, जांच शुरू
फरुखाबाद। उत्तर प्रदेश में अस्पताल के बाहर या अस्पताल ले जाते समय बच्चे को जन्म देना आम बात हो गई है। ताजा मामला रविवार रात का है, जब एक महिला को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के गलियारे में अपने बच्चे को जन्म देना पड़ा। चिकित्सकों के महिला को भर्ती करने से इनकार करने के बाद यह घटना हुई। चिकित्सकों ने कहा कि कोई बेड उपलब्ध नहीं हैं

नवजात बच्चा गलियारे के एक किनारे पर पड़ा हुआ था। बाद में महिला की एक संबंधी ने बच्चे को गोद में लिया।

रिपोर्ट के अनुसार, महिला के बच्चे को जन्म देने के बाद ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक उसे अस्पताल के लेबर रूम में ले गए।

फरूखाबाद की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि वह घटना के मामले में पहले ही जांच के आदेश दे चुकी हैं।

उन्होंने कहा, "मैंने स्वत: संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं। हम घटना के पीछे के सच का पता लगाने की कोशिश करेंगे। अगर किसी की लापरवाही पाई गई तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।"

राम मनोहर लोहिया अस्पताल, फरु खाबाद में एक मात्र स्पेशलाइज्ड सरकारी अस्पताल है। यह अस्पताल 2017 में भी खबरों में रहा था, जब यहां महीने भर में 49 शिशुओं की मौत हो गई थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement