UP: Video of taking 50 rupees bribe goes viral, head constable suspended-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:59 pm
Location
Advertisement

UP : 50 रुपये रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, हेड कांस्टेबल निलंबित

khaskhabar.com : मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 3:18 PM (IST)
UP : 50 रुपये रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, हेड कांस्टेबल निलंबित
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक ने एक हेड कांस्टेबल को कथित रूप से मूंगफली के लिए पचास रुपये रिश्वत में लेने का वीडियो वायरल होने पर निलंबित कर दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, "दो दिन पूर्व सोशल मीडिया में 44 सेकेंड का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। इस वीडियो में खखरेरू थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह कस्बे के एक सर्राफा को समन तामील कराने के बदले कुछ खर्च मांगते दिख रहे हैं। वीडियो में जब सर्राफा समन में कुछ नहीं लगने की बात कहता है तो हेड कांस्टेबल 250 ग्राम मूंगफली के लिए रुपये की मांग करता है, जिस पर सर्राफा उसे 50 रुपये देते दिख रहा है।"

इस अधिकारी ने कहा, "वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार को हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।"

वहीं, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने वायरल वीडियो के आधार पर निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा, "रिश्वत चाहे हजार रुपये की हो या एक रुपये की, ऐसे मामले में किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement