UP govt to give allowance to those affected by curfew-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:04 pm
Location
Advertisement

कर्फ्यू से प्रभावित लोगों को भत्ता देगी यूपी सरकार

khaskhabar.com : रविवार, 16 मई 2021 11:29 AM (IST)
कर्फ्यू से प्रभावित लोगों को भत्ता देगी यूपी सरकार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार समाज के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को एक महीने के लिए एक हजार रुपये गुजारा भत्ता देगी।

लगभग एक करोड़ लाभार्थियों में छोटे दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा/ई-रिक्शा चलाने वाले, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि शामिल होंगे, जिन्हें कोरोना कर्फ्यू में आय का नुकसान हुआ है।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है और पात्र अंत्योदय और घरेलू राशन कार्ड धारकों को तीन महीने के लिए मुफ्त राशन देने की घोषणा की है। गरीबों के लिए सामुदायिक रसोई भी चालू रहेगी।

सरकार के प्रवक्ता ने कहा, "कोविड से उत्पन्न स्थिति में गरीब और जरूरतमंद लोगों को हो रही कठिनाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे राज्य के लगभग 15 करोड़ लोगों को लाभ होगा।"

इस बीच, राज्य सरकार ने कहा है कि बुनियादी शिक्षा वर्ग को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थानों में 20 मई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement