UP government will celebrate Amrit Yoga month-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:50 am
Location
Advertisement

यूपी सरकार मनाएगी 'अमृत योग' महीना

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 मई 2022 12:40 PM (IST)
यूपी सरकार मनाएगी 'अमृत योग' महीना
लखनऊ । उत्तर प्रदेश ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर कम से कम 7.5 करोड़ लोगों को योग से जोड़ने की योजना बनायी है। यूपी सरकार 21 मई से 21 जून तक 'अमृत योग' माह के रूप में मनाएगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा।

दुर्गा शंकर मिश्रा ने सभी जिलाधिकारियों को 7.5 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य दिया है। साथ ही आयुष विभाग से योग को लेकर की जा रही तैयारियों की रिपोर्ट मांगी हैं।

21 जून को विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। गंगा घाटों पर भी योग कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं।

कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी विभागों और उनके प्रमुखों को 21 जून को होने वाले योग दिवस के लिए जारी दिशा-निदेशरें का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि 21 जून को सभी सरकारी विभागों के प्रमुख भी लोगों के साथ योगाभ्यास करें। इस मौके पर गंगा नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया जाएगा।

योगी सरकार चिकित्सा के प्राकृतिक तरीकों पर आधारित स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा देना चाहती है।

योग प्राकृतिक उपचार की आधारशिला है और सरकार इस बार इसे अगले स्तर पर ले जाना चाहती हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement