UP forest team rescues 9 parrots in Pilibhit Tiger Reserve-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:55 pm
Location
Advertisement

यूपी वन टीम ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 9 तोतों को बचाया

khaskhabar.com : सोमवार, 30 मई 2022 1:25 PM (IST)
यूपी वन टीम ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 9 तोतों को बचाया
पीलीभीत । वन्यजीव अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में एक पक्षी पकड़ने वाले से नौ दुर्लभ तोतों को बचाया गया है।

बचाए गए तोतों में चार अलेक्जेंड्रिन प्रजातियां, एक विदेशी नस्ल शामिल हैं।

वन अधिकारियों की टीम को देखकर आरोपी अमरिया थाना क्षेत्र के नानकमाता जंक्शन पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया।

संभाग के पीलीभीत रेंज के वन रेंज अधिकारी देवेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि प्लास्टिक की थैली में ले जा रहे पक्षी पकड़ने वाले से नौ तोतों को बचाया गया।

मामले में भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9,51 के तहत विभागीय मामला दर्ज किया गया है। तोतों को वन्यजीव विभाग ने सुरक्षित रूप से अपने पास रख लिया था।

सिंह ने कहा कि पक्षी पकड़ने वाली बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर पीलीभीत जिले का है, जल्द ही उसकी पहचान कर ली जाएगी।

वन अधिकारी ने कहा कि तोतों की तस्करी के बारे में एक लीड के बाद उन्होंने कई अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ छापेमारी की थी।

सिंह ने कहा कि बचाए गए तोतों को भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची 4 में सूचीबद्ध किया गया है। हम तोतों को मुक्त करने और उन्हें उड़ने देने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से अनुमति लेंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement