UP: Fire breaks out at BJP rally in Raebareli, Amit Shah, Yogi present on dais -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:00 pm
Location
Advertisement

UP: पांडाल में लगी आग के बाद बीजेपी की रैली में मची भगदड़

khaskhabar.com : शनिवार, 21 अप्रैल 2018 3:22 PM (IST)
UP: पांडाल में लगी आग के बाद बीजेपी की रैली में मची भगदड़
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शनिवार को बीजेपी की संकल्प परिवर्तन रैली में अचानक लगी आग के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बीजेपी नेता मंच पर मौजूद थे। लेकिन, मंच के नजदीक बेरीकेडिंग के पास लगी आग से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे।

हालांकि, वहां मौजूद दमकल व अन्य कर्मियों ने आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। यह घटना उस वक्त की है जब अमित शाह रैली को संबोधित करने वाले थे। खास बात ये है कि बीजेपी ने सोनिया के गढ़ में सेंध लगा दी है। कांग्रेस एमएलसी दिनेश सिंह बीजेपी में शामिल हो गए। इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल सभी लोगों का स्वागत करता हूं।

सरकार ने नाबालिग से रेप करने वालों के लिए फांसी का प्रवाधान किया है। जनसभा में शार्ट सर्किट कांग्रेस की साजिश है। अमेठी और रायबरेली का विकास नहीं हुआ है। अमेठी में आजतक कलेक्ट्रेट भवन नहीं बन पाया। कांग्रेस केवल घोषणा करती थी काम नहीं करती थी हम रायबरेली में एम्स लाने जा रहे हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement