UP: Female chef honored under Sanitation Campaign-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:26 am
Location
Advertisement

स्वच्छता अभियान के तहत महिला रसोइया सम्मानित

khaskhabar.com : सोमवार, 08 अक्टूबर 2018 11:23 AM (IST)
स्वच्छता अभियान के तहत महिला रसोइया सम्मानित
बिजनौर। देश में जोर-शोर से चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त अभियान में अहम भूमिका निभाने के लिए बिजनौर की एक रसोइया जरीफन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सम्मानित किया।

बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के गांव मुअज्जमपुर तुलसी निवासी स्वच्छताग्राही जरीफन को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल राम नाइक ने स्वच्छ भारत मिशन के ओडीएफ अभियान में सक्रिय योगदान के लिए प्रशस्तिपत्र और पदक देकर सम्मानित किया। डीएम अटल कुमार राय, एसपी उमेश कुमार व एसडीएम पंकज कुमार वर्मा ने जरीफन को बधाई दी है।

जरीफन ने बताया कि मौजूदा डीएम और पूर्व डीएम व सीडीओ की प्रेरणा से वह खुले में शौच पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे ओडीएफ मुहिम से जुड़ी है। समाज को प्रेरित कर वह अब तक 387 शौचालयों का निर्माण करा चुकी है।

जरीफन अपने ही गांव के सरकारी स्कूल के रसोईघर में स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाती थी और साथ में बच्चों को भी साफ-सफाई की शिक्षा भी दिया करती थी। लोगों को भी प्रेरणा देती थी कि वे गांव को खुले में शौच से मुक्त करें।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement