UP CM Yogi Adityanath to launch integrated emergency number 112-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:42 am
Location
Advertisement

UP में भी अब आपात स्थिति में डायल करना होगा 112 नंबर, इस दिन से होगा लागू

khaskhabar.com : सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 09:43 AM (IST)
UP में भी अब आपात स्थिति में डायल करना होगा 112 नंबर, इस दिन से होगा लागू
लखनऊ| उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 26 अक्टूबर से आपात स्थित में 100 नंबर की जगह 112 नंबर डायल करना होगा। कई देशों में और भारत के कई राज्यों में आपातकालीन हेल्पलाइन के लिए पहचान रखने वाला 112 नंबर प्रदेश में भी लागू होगा। इस सबंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

यूपी-100 के एडीजी असीम अरुण ने बताया, जनता 26 अक्टूबर से 112 नंबर के जरिए पुलिस के अलावा एंबुलेंस, फायर सर्विस व एसडीआरएफ जैसी जीवन रक्षक एजेंसियों की मदद ले सकेगी। इसी दिन 112 सेवा का इमरजेंसी ऐप भी जारी किया जाएगा। एंबुलेंस सेवा के 108, विमेन पावर लाइन के 1090 और सीएम हेल्पलाइन को भी 112 के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। 112 सेवा के जरिए पीड़ित और पीआरवी दोनों की एकदम सही लोकेशन मिलेगी।

उन्होंने बताया, अभी तक पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी ही कॉल क्लोज कर देते थे। कंट्रोल रूम में तैनात कॉल टेकर्स को आपात स्थितियों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। उन्हें पता होगा कि आग में फंसे होने, चोट लगने और डिप्रेशन से पीड़ित लोगों को कैसे हैंडल करना है। 112 सेवा के लिए पुलिसकर्मियों को कम्युनिटी पुलिसिंग, ज्यादा से ज्यादा लोगों से समन्वय स्थापित करने और समस्या के समाधान के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

(IANS)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement