UP Bullock cart race: FIR registered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:12 pm
Location
Advertisement

बैलगाड़ी दौड़ को लेकर प्राथमिकी दर्ज

khaskhabar.com : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 12:26 PM (IST)
बैलगाड़ी दौड़ को लेकर प्राथमिकी दर्ज
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बैलगाड़ी दौड़ आयोजित करने व इसमें भाग लेने को लेकर कई व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन रविवार को किया गया था।

भोपा पुलिस थाने में 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) व 279 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिला प्रशासन ने बैलगाड़ी दौड़ पर प्रतिबंध लगाया था।

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिलेश यादव ने कहा कि रोक के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला तब प्रकाश में आया जब किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

इस वीडियो में सैकड़ों बाइक सवारों को स्टंट करते हुए और बैलगाड़ियों को सड़क पर एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते देखा जा सकता है।

पारंपरिक तौर पर जिले के स्थानीय लोगों में बैलगाड़ी की दौड़ लोकप्रिय खेल है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस पर रोक लगाई है। इसके पीछे जीवन को खतरा व जानवरों के प्रति निर्दयता का हवाला दिया गया है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement