UP Board exams will be offline from March 24-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:25 am
Location
Advertisement

24 मार्च से ऑफलाइन होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

khaskhabar.com : बुधवार, 09 मार्च 2022 1:41 PM (IST)
24 मार्च से ऑफलाइन होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
प्रयागराज । यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल तक ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। बोर्ड के अधिकारियों ने प्रयागराज में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों बोर्ड परीक्षाओं की विस्तृत समय सारिणी की घोषणा की है।

यूपी बोर्ड के अध्यक्ष और निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) विनय कुमार पांडे ने कहा कि समय सारिणी के अनुसार, हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी।

पांडे ने आगे कहा कि परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।

पिछले साल, बोर्ड ने महामारी के कारण हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित नहीं की थी। इस साल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement