UP Assembly stalled over threat to Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav security-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:32 pm
Location
Advertisement

SP अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर UP विधानसभा की कार्यवाही बाधित

khaskhabar.com : सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 4:13 PM (IST)
SP अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर UP विधानसभा की कार्यवाही बाधित
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा में हंगामा किया, जिसके चलते पूरा प्रश्नकाल बाधित रहा। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने इसे अस्वीकार कर दिया। सपा के विधायक नारेबाजी करने लगे, जिसके चलते कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

अखिलेश यादव ने हाल ही में दावा किया था कि उनकी एक जनसभा के दौरान एक युवक ने जय श्रीराम का नारा लगाया था, जिसके बाद उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने धमकी भरे कॉल और मैसेज किए।

सपा अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने शनिवार को कन्नौज में अपने पार्टी कार्यालय में एक समारोह को संबोधित करते हुए दावा किया कि एक भाजपा नेता से मुझे जान का खतरा है। मुझे उन्होंने कॉल और मैसेज भेजकर धमकी दी है। मैंने मेसैज को फोन पर सुरक्षित कर लिया है और मैं जल्द ही इस मुद्दे पर मीडिया को संबोधित करूंगा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement