Unnao rape survivor accident: CBI registers FIR against MLA Kuldeep Sengar, 10 others-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:11 am
Location
Advertisement

Unnao Rape Case : उन्नाव एक्सीडेंट मामले में CBI ने दर्ज की MLA समेत 25 लोगों पर FIR

khaskhabar.com : बुधवार, 31 जुलाई 2019 12:55 PM (IST)
Unnao Rape Case : उन्नाव एक्सीडेंट मामले में CBI ने दर्ज की MLA समेत 25 लोगों पर FIR
नई दिल्ली/लखनऊ। उन्‍नाव रेप पीड़िता (Unnao rape victim) की कार की रहस्‍यमय टक्‍कर (Unnao rape survivor accident) मामले की जांच हाथ में लेने के बाद सीबीआई (CBI) ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (MLA Kuldeep Sengar) और उसके भाई मनोज समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, सीबीआई ने 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी हत्या, हत्या की कोशिश, क्रिमिनल कांस्पिरेसी के तहत एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि राज्य सरकार की सिफारिश को मंजूर करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

यह मामला सीबीआई के पास पहुंचने के बाद अब एजेंसी यह पता करेगी की ये हादसा था या फिर एक साजिश के तहत इसे अंजाम दिया गया। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए अब सीबीआई ने इस मामले में केस आधिकारिक तौर पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। स्थानीय पुलिस की एफआईआर में जो सेक्शन थे उन्हें सीबीआई ने दर्ज किया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक आदेश में कहा गया है कि दुर्घटना के लिए ‘उकसाने और इसकी साजिश’ की जांच के लिए यह मामला जांच एजेंसी को सौंप दिया गया है। युवती ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। सीबीआई दुष्कर्म मामले की पहले से जांच कर रही है।

विधायक सहित 10 पर हत्या का आरोप, मामला दर्ज...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement