United Nations Security Council condemns Kabul attack-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:28 am
Location
Advertisement

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की काबुल हमले की निंदा

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 अगस्त 2018 2:08 PM (IST)
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की काबुल हमले की निंदा
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक शैक्षणिक केंद्र पर हुए हमले की निंदा की। सुरक्षा परिषद ने इस हमले को ‘जघन्य और भयावह’ करार दिया है। हमले में 48 लोग मारे गए थे। एक प्रेस विज्ञप्ति में परिषद ने दोहराया कि अपने सभी रूपों में आतंकवाद अंतर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। यूएनएससी ने आतंकवाद के दोषियों, आतंकवाद के आयोजकों, फाइनेंसरों और प्रायोजकों को जिम्मेदार ठहराने और उन्हें न्याय की जद में लाने की जरूरत पर जोर दिया।

परिषद के सदस्यों ने मृतकों के परिजनों और अफगानिस्तान सरकार के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष मिरोस्लाव लाजकेक ने हमले को ‘अस्वीकार्य’ बताया और कहा कि महासभा हमेशा अफगानिस्तान के साथ आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा रहेगा। काबुल के दस्त-ए-बार्ची क्षेत्र में हुए आत्मघाती बम धमाके में 48 छात्र मारे गए थे और 67 घायल हो गए थे। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement