Union Minister has slammed the state government-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:42 pm
Location
Advertisement

केंद्रीय राज्यमंत्री ने राज्य सरकार को लिया आड़े हाथ

khaskhabar.com : शुक्रवार, 03 मार्च 2017 8:39 PM (IST)
केंद्रीय राज्यमंत्री ने राज्य सरकार को लिया आड़े हाथ
रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर का बाईपास का कार्य लंबे समय लंबित है और मुख्यमंत्री ने ढाई साल पहले बाईपास बनाने की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक बाईपास बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसे लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नाराजगी जताई और कहा कि राज्य सरकार की ओर से जल्द से जल्द एनएच आठ से नारनौल रोड के बीच बाइपास का काम कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के पास फाइल भेजे, ताकि वो केंद्र सरकार से बजट पास करा सके। उन्होंने इसमें देरी को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथ भी लिया। वहीं राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अमृत योजना के तहत शहर के विकास के लिए केंद्र सरकार पैसे देती है। लेकिन हरियाणा सरकार ने अभी तक कोई भी प्रपोजल केंद्र सरकार के पास नहीं भेजा है। दरअसल अमृत योजना के तहत करीबन डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न तरह के विकास कार्य होने हैं। और रेवाड़ी नगर परिषद ने प्रदेश सरकार यानि चडीगढ़ में अलग अलग कार्यों के प्रपोजल बनाकर भेज दिए हैं। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वो प्रपोजल प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के पास भेजे। ताकि वो प्रदेश सरकार को आधा पैसा मुहैया करा सके और शहर का विकास हो सके।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement