Uniform found, sewing money turned round, came out scam-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:44 pm
Location
Advertisement

वर्दी तो मिली, सिलाई के पैसे हो गए गोल,सामने आया घोटाला

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 जुलाई 2017 11:34 AM (IST)
वर्दी तो मिली, सिलाई के पैसे हो गए गोल,सामने आया घोटाला
गोहर-मंडी। प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों को वर्दी मुफ्त में देती है और साथ में प्रति वर्दी के 200 रुपए सिलाई के भी दिए जाते हैं। अब जिले में कुछ जगहों पर वर्दी तो मिल गई मगर सिलाई के पैसे अभी तक बच्चों को नहीं मिले जबकि सूत्रों के अनुसार सिलाई के पैसे विभाग ने जारी कर दिए हैं। जिले के गोहर उपमंडल के तहत मिडल स्कूल नौण में सिलाई के पैसों को घोटाला सामने आया है। इस संबंध में उपनिदेशक ऐलीमेंटरी मंडी के.डी. शर्मा को इस बारे में स्कूल प्रबधंन कमेटी ने एक प्रस्ताव पास करके जून माह में सौंपा था। मगर उस पर उपनिदेशक ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से सोमवार को एसएमसी के प्रधान हेमसिंह ने मुफ्त कानूनी सलाहकार बी.आर. कौंडल से संपर्क साधा। जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए एसपी विजिलेंस को एक शिकायत पत्र दिया। हेमसिंह ने एसपी विजिलेंस से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement