Unconscious Self-inflicted teacher-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:44 am
Location
Advertisement

बेहोश हुआ आत्मदाह करने पहुंचा शिक्षक

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 मई 2017 12:44 PM (IST)
बेहोश हुआ आत्मदाह करने पहुंचा शिक्षक
ऊना। ऊना में शिक्षा विभाग व शिक्षक संघ पर मानसिक प्रताडना का आरोप लगाने वाला शिक्षक तय समय पर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय आत्महत्या करने पहुंच गया। जहां पर शिक्षा उपनिदेशक से बातचीत के दौरान बेहोश हो गया। इस दौरान होश आने पर पुलिस कर्मियों व विभाग के कर्मचारियों ने आत्मदाह करने आए शिक्षक को समझा बुझाकर शांत करवाया। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक के आश्वासन के बाद उसने अपना आंदोलन 22 मई तक स्थगित कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। आत्मदाह करने पहुंचे प्राथमिक शिक्षक महेश शारदा ने बताया कि करीब दो माह पूर्व गलती से सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक संदेश भेज दिया गया था। शिकायत के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए मेरी प्रतिनियुक्ति राजकीय प्राथमिक स्कूल पलोह के लिए की गई थी जहां मैने उपस्थिति भी दर्ज करवाई है। वह केस अब खत्म हो चुका है, जिसकी सूचना शिक्षा विभाग कार्यालय में भी दे दी गई है। उन्होंने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला व खंड अध्यक्ष पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरे चरित्र पर भी सवाल उठाए है, जिससे मैं काफी परेशान हूं।

शारदा का आरोप है कि वह पहले शिक्षक संघ में बतौर प्रवक्ता अपनी सेवाएं दे चुके हैं और राजनीतिक द्वेष के चलते यह पदाधिकारी उनको बेवजह परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। वहीं इस मामले में प्रांरभिक शिक्षा उपनिदेशक हंसराज गुलेरिया ने कहा कि 22 मई को बैठक रखी गई, जिसमें यूनियन के सदस्यों को बुलाया गया। बैठक में शिक्षक व यूनियन के पदाधिकारियों का पक्ष सुनते हुए फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement