U.N. also praised Prime Minister poor welfare package: Nadda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:16 pm
Location
Advertisement

प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण पैकेज को यूएन ने भी सराहा : नड्डा

khaskhabar.com : रविवार, 09 अगस्त 2020 6:23 PM (IST)
प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण पैकेज को यूएन ने भी सराहा : नड्डा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अंडमान निकोबार के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान पार्टी ने लगभग 22 करोड़ 18 लाख फूड पैकेट्स जरूरतमंद तक पहुंचाए। लगभग 5 करोड़ 4 लाख राशन किट को भी जरूरतमंदों को वितरित किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण पैकेज दिया, तो संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने भी इसकी सराहना की। 80 करोड़ जनता, जो इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी में थी, उन लोगों के लिए भी 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल की निशुल्क व्यवस्था हुई।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसान सम्मान निधि के माध्यम से अप्रैल महीने में लगभग 8 करोड़ 50 लाख किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त गई है।
जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा, "आज मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत आज 1700 करोड़ रुपये रिलीज किए हैं।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement