UK And EU Finally Agree On Brexit Text-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:45 pm
Location
Advertisement

यूके ने ब्रेग्जिट पर ईयू संग समझौते के मसौदे की घोषणा की

khaskhabar.com : बुधवार, 14 नवम्बर 2018 11:58 AM (IST)
यूके ने ब्रेग्जिट पर ईयू संग समझौते के मसौदे की घोषणा की
लंदन। यूनाइटेड किंगडम (यूके) और यूरोपीय संघ (ईयू) ने ब्रेग्जिट समझौते का मसौदा तैयार किया है। प्रधानमंत्री थेरेसा मे के कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि समझौते के मसौदे पर विचार करने के लिए बुधवार को विशेष मंत्रीमंडलीय बैठक आयोजित होगी और वार्ता दल आगे के कदमों पर चर्चा के लिए ब्रुसेल्स पहुंच चुका है।

मे के कार्यालय ने कहा कि मंत्री बैठक से पहले समझौता पढ़ सकेंगे। प्रधानमंत्री लंदन के 27 ईयू साझेदारों के साथ समझौते को अंतिम रूप देने से पहले अपने मंत्रीमंडल से स्वीकृति लेंगी।

मंगलवार सुबह साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के दौरान मे ने अपनी टीम को बताया कि ब्रुसेल्स से सिर्फ कुछ ही मुद्दों पर बात करना बाकी रह गया है। हालांकि, आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वरदकर के एक प्रवक्ता ने कहा, "फिलहाल कुछ भी सुनिश्चित नहीं है।"

आयरलैंड के विदेश मंत्री सिमोन कोवने ने कहा, "ईयू और यूके के बीच विदड्रॉल एग्रीमेंट पर बातचीत चल रही है। मीडिया में हम और जानकारी नहीं दे सकते।"
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement