udaipur news : Beneficiary Dialogue program of Home Minister Gulab Chand Kataria in udaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 1:42 pm
Location
Advertisement

लाभार्थी अपने मिलने वालों को बताएं सरकारी योजनाओं के लाभ : गृहमंत्री

khaskhabar.com : रविवार, 23 सितम्बर 2018 7:06 PM (IST)
लाभार्थी अपने मिलने वालों को बताएं सरकारी योजनाओं के लाभ : गृहमंत्री
उदयपुर/जयपुर। वर्तमान राज्य और केंद्र सरकारों की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वालों को चाहिए कि वे परिचितों को भी योजनाओं की जानकारी दें, ताकि वे भी यदि पात्र हों तो उसका लाभ उठा सकें। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया रविवार को उदयपुर जिले की गिर्वा पंचायत समिति सभागार में आयोजित स्वच्छता निरंतरता, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और पोषण अभियान पर ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण और लाभार्थी संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश की मुख्यमंत्री आमजन की तकलीफों पर मनन कर ऐसी योजनाएं लाते हैं, जिससे उनका जीवन स्तर ऊंचा उठे। केंद्र की मेडीकल बीमा योजना, प्रदेश की भामाशाह बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन-धन, उज्जवला आदि कई योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में निचले तबके के व्यक्ति का जीवन स्तर सुधरा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने अनुभव अन्य लोगों से भी साझा करें। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को लाभ वितरित भी किए गए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement