Udaipur Collector unique Satyagraha, distributed masks to people without a mask-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:11 pm
Location
Advertisement

उदयपुर कलक्टर का अनूठा सत्याग्रह, बगैर मास्क दिखे लोगों को मास्क पहनाये

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 अक्टूबर 2020 4:22 PM (IST)
उदयपुर कलक्टर का अनूठा सत्याग्रह, बगैर मास्क दिखे लोगों को मास्क पहनाये
उदयपुर । गांधी जयंती के मौके पर शुक्रवार को उदयपुर के गुलाबबाग में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कलक्टर चेतन देवड़ा ने कोरोना को हराने के लिए अपने अनूठे सत्याग्रह का एलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशाओं के अनुरूप गांधीजी की जयंती के मौके पर हम सबको एकजुट होकर ‘कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन’ करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज से हम जिस व्यक्ति को भी मास्क के बगैर देखेंगे उसे हाथ जोड़कर टोकेंगे और उसे मास्क पहनाएंगे।
मीडियाकर्मियों से संवाद के तुरंत बाद कलक्टर मौजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ् गुलाबबाग का दौरा करने के लिए पैदल ही निकल पड़े। रास्ते में कलक्टर देवड़ा ने जिस व्यक्ति को भी मास्क के बगैर देखा तो हाथ जोड़ते हुए उसे टोका तथा मास्क पहनने का आग्रह किया। इस दौरान कलक्टर देवड़ा ने यहां पर बिना मास्क घूमने वाली श्वेता जैन के साथ युवा प्रियांशु, गिनी समेत कई अन्य लोगों को मास्क नहीं पहनने के कारण टोकते हुए अपनी तरफ से मास्क दिए तो उन्होंने अपनी गलती का अहसास किया और कलक्टर द्वारा दिए गए मास्क को हाथों-हाथ पहन कर भविष्य में सदैव मास्क पहनने को आश्वस्त किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement