UAE-based Indian NRIs hail Modi government budget Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:44 pm
Location
Advertisement

यूएई में रहने वाले अनिवासी भारतीयों ने मोदी सरकार के बजट को सराहा

khaskhabar.com : शनिवार, 06 जुलाई 2019 3:03 PM (IST)
यूएई में रहने वाले अनिवासी भारतीयों ने मोदी सरकार के बजट को सराहा

उन्होंने बताया कि मेरे लिए महत्वपूर्ण बात ग्रामीण और कृषि विकास, महिला उद्यमिता और भारत को उत्कृष्ट वैश्विक शिक्षा केंद्र पर दिया गया जोर है। हमारे आंतरिक व्यापार की रीढ़, रेलवे को पुनर्जीवित करने की योजना बेहद उत्साहजनक है। शेट्टी ने बताया कि एनएमसी हेल्थकेयर और फिनाब्लर के संस्थापक बीआर के लिए शेट्टी, एक अच्छा संतुलित बजट वह है जो स्टार्ट-अप, महिलाओं और युवाओं को बढ़ावा देता है।

शेट्टी ने बताया कि भारत में कारोबार करने में आसानी से बड़ी संख्या में विदेशी निवेशकों के आकर्षित होने की उम्मीद है .. कृषि निवेश, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी, विमानन, बुनियादी ढांचे और किफायती आवास पर ध्यान देना सकारात्मक कदम हैं। डेन्यूब ग्रुप के संस्थापक व चेयरमैन रिजवान साजन ने कहा कि सभी को पानी, बिजली, गैस, आवास और शौचालय मुहैया कराकर जीवन स्तर में सुधार लाने पर ध्यान दिया गया है।
(आईएएनएस)

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement