Typhoon Hagibis: Rescue efforts underway in Japan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:38 pm
Location
Advertisement

जापान में हैगीबिस तूफान के बाद बचाव कार्य जारी

khaskhabar.com : सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 4:16 PM (IST)
जापान में हैगीबिस तूफान के बाद बचाव कार्य जारी
टोक्यो। जापान में सप्ताहांत पर हैगीबिस तूफान आने के बाद देश के मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तरी भाग में सोमवार को खोज एवं बचाव अभियान जारी हैं। तूफान में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और देशभर में बाढ़ आ गई। समाचार एजेंसी एफे ने सार्वजनिक प्रसारणकर्ताएनएचके के हवाले से कहा कि पुलिस, दमकल विभाग और सेल्फ-डिफेंस फोर्स के लगभग 1,10,000 कर्मी इन अभियानों में सक्रिय हैं।

प्रभावित क्षेत्रों में सोमवार शाम बारिश होने की संभावना के बीच बचाव अभियान प्रभावित हो सकते हैं और बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ने के बीच प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है।

सरकार ने भी लोगों को नदी, पहाड़ों और अन्य खतरे वाले स्थानों से दूर रहने के लिए कहा है।

जहां एनएचके का कहना है कि कम से कम 31 लोगों की मौत हुई है, वहीं जापान की समाचार एजेंसी क्योडो का कहना है कि 35 लोगों की मौत हो गई है।

बचाव दलों और स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस दौरान लगभग 20 लोगों के लापता होने की भी खबर है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट एंड टूरिज्म मंत्रालय के अनुसार, मूसलाधार बारिश के कारण देशभर में कम से कम 21 नदियों के किनारे स्थित कई बांध टूट गए। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement