Two years after laying the foundation stone of the road and bridge people are craving-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:28 am
Location
Advertisement

शिलान्यास के दो वर्ष बाद भी सड़क और पुल को तरस रहे लोग

khaskhabar.com : गुरुवार, 09 फ़रवरी 2017 2:53 PM (IST)
शिलान्यास के दो वर्ष बाद भी सड़क और पुल को तरस रहे लोग
धर्मशाला(सीमा अग्रवाल)। कुराल से अम्बाड़ा सड़क एवं पुल के शिलान्यास को दो वर्ष बीत जाने पर भी इसका निर्माण कार्य शुरू नही हो सका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इसका शिलान्यास 13 जनवरी 2015 को किया था, परंतु सड़क एवं पुल के निर्माण कार्य को लेकर गांव के लोगों में प्रदेश सरकार के प्रति रोष बढ़ गया है। कुराल से अम्बाड़ा तक पुल निर्माण सहित चार किमी बनने वाली इस सड़क के लिए 2.50 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही गई थी लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बावजूद भी लोंगो को सड़क की बजाए मुंह चिढ़ाती शिलान्यास पटिका ही दिखाई दे रही है। लोहड़ी पर्व पर सरकार की तरफ से मिले इस सड़क एवं पुल के तोहफे से अम्बाड़ा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई थीए परंतु अब उनकी खुशियां मायूसी में तबदील हो चुकी हैं।
क्षेत्र के लोगों में अब इस बात को लेकर भी रोष है कि सरकार का कार्यकाल भी कुछ ही माह का शेष बचा है ऐसे में अम्बाड़ा वासियों को सड़क एवं पुल की सुविधा मिलना मुनासिब नहीं लग रहा है। बीडीसी सदस्य संजय राणा ने बताया की अम्बाड़ा वासियों की समस्या बरसात के दिनों में और भी बढ़ जाती हैं जब ताहल खड्ड का पानी लोंगों का रास्ता रोक कर खड़ा हो जाता है। खुंडियां के उप प्रधान प्रताप सिंह राणा, कै. प्रेम सिंह, राये सिंह, बदरी राम, पिर्थी चन्द, ध्यान चन्द, मेहर चन्द आदि ने सरकार से मांग की है कि कुराल से अम्बाड़ा सड़क एवं पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरु किया जाए नहीं तो लोगों को विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा।
ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने कहा कि कुराल से अम्बाड़ा सड़क एवं पुल का निर्माण कार्य में देरी हुई हैं, परंतु इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरु कर दिया जाएगा।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ नारद के बाद कबूतर अखबार हुए, और आज न्यू मीडिया]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement