Two voting plants in the past will be located: Agnihotri-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:16 am
Location
Advertisement

बीत क्षेत्र में लगेंगे दो वोटलिंग प्लांट: अग्निहोत्री

khaskhabar.com : गुरुवार, 18 मई 2017 11:04 AM (IST)
बीत क्षेत्र में लगेंगे दो वोटलिंग प्लांट: अग्निहोत्री
ऊना। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रही बीत क्षेत्र सिंचाई योजना 30 जून को टैस्टिंग के लिए तैयार हो जायेगी और 30 जुलाई तक यह योजना बीत की जनता को समर्पित कर दी जायेगी। उद्योग मंत्री बुधवार को एक गांव एक दिन कार्यक्रम के तहत बीटन में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 44 करोड़ की बीत सिंचाई योजना बीत क्षेत्र की तकदीर व तस्वीर बदलने जा रही है। 30 जून को यह योजना पूरी हो जाने से बीत की दुनिया ही बदल जायेगी। इस योजना के तहत 18 नलकूपों की श्रृंखला के जरिए बाथू से प्रतिदिन 4 करोड़ 70 लाख लिटर पानी उठाकर अमरालीए सिंगा व छेत्रां में पहुंचाया जायेगा, जहां से किसानों के खेत की प्यास बुझाई जायेगी। लघु सिंचाई में यह प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी योजना है और इस योजना की एक बड़ी खासियत यह भी है कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार किसी एक जगह पर 18 नलकूप एक साथ ड्रिल किए गए हैं।

बाथू में पंप हाऊस बनाकर करीब 3 करोड़ की मशीनरी स्थापित की गई है और बाथू में ही 12 हजार लिटर क्षमता का विशाल वाटर टैंक बनाए गए हैं। सिंगा, अमराली, छेत्रां व बाथू में 4 मुख्य जल भंडारन टैंक भी निर्मित किए गए हैं जिनमें प्रत्येक की क्षमता 80 हजार लिटर है। उन्होंने कहा इस योजना के तहत पाईप लाईनों के जरिए बीत के 9 गांवों . सिंगा, बीटन, छेत्रां, दुलैहड़, बाथू, अमराली, हीरां, लूथड़े, साहूवाल व हलेड़ा बिलना में पानी पहुंचेगा। इस योजना से अप्पर बीत क्षेत्र के करीब 4 हजार किसानों की 1122 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि बीत क्षेत्र तक उद्योगों का फैलाब हो रहा है जिसके दृष्टिगत बीत क्षेत्र को इंडस्ट्रियल एरिया अधिसूचित किया गया है। बीत क्षेत्र में पानी के दो बाटलिंग प्लांट लगने जा रहे हैं। टाहलीवाल से आगे कोल्ड स्टोर भी तैयार हो रहा है। इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक योगराज जोगा, स्थानीय पंचायत प्रधान किरण देवी, सेवानाथ, चमन बीटन, कमांडेंट सोमनाथ, अमरजीत बीटन व बलदेव राज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement