two school of bikaner update with smart class-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:16 pm
Location
Advertisement

बीकानेर के दो सरकारी स्कूलों में बनेंगी स्मार्ट कक्षा

khaskhabar.com : शनिवार, 06 अगस्त 2016 5:22 PM (IST)
बीकानेर के दो सरकारी स्कूलों में बनेंगी स्मार्ट कक्षा
बीकानेर। जिले की खाजूवाला विधानसभा के दो विद्यालयों में स्मार्ट वर्चुअल कक्षा-कक्ष स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री वसुधरा राजे की ओर से बजट में इसकी घोषणा की गई थी। संसदीय सचिव तथा खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के प्रवक्ता राकेश सहोत्रा ने बताया कि राज्य के सरकारी माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में, जहां ब्राडबैंड की सुविधा है, वहां स्मार्ट वर्चुअल कक्षा-कक्षों की स्थापना होगी। ऐसे विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब, वेब कैमरा, इलेक्ट्रोनिक बोर्ड आदि संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, छत्तरगढ़ तथा राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, खाजूवाला सम्मिलित है। सहोत्रा ने बताया कि संसदीय सचिव डॉ. मेघवाल ने खाजूवाला की दो स्कूलों का चयन किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement