Two people died in Uttarakhand due to torrential rains-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:45 am
Location
Advertisement

उत्तराखंड: मूसलाधार बारिश, सुकरु नदी में बहे दो लोग, भूस्खलन से राजमार्ग बंद

khaskhabar.com : सोमवार, 27 अगस्त 2018 12:36 PM (IST)
उत्तराखंड: मूसलाधार बारिश, सुकरु नदी में बहे दो लोग, भूस्खलन से राजमार्ग बंद
देहरादून| उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों में पिथौरागढ़ की एक महिला और 65 वर्षीय एक शख्स शामिल है, जो रुड़की में सुकरु नदी के तेज बहाव में बह गया।

राज्य में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित मैदानी इलाके हैं।

कोटद्वार जिले में 400 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया है। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को एक स्कूल में रखा गया है।

हरिद्वार, ऋषिकेश, उधमसिंह नगर और देहरादून में भी जलभराव होने की खबरें हैं।

एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "कुमाऊं क्षेत्र में भूस्खलन की वजह से टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग से बंद हो गया है।"


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement