Advertisement
अवैध फायर आर्म्स के जखीरे के साथ एमपी के दो अंतर्राज्यीय हथियार तस्करों को पकड़ा

झालावाड़ । डीएसटी टीम के सहयोग से थाना डग पुलिस ने राजस्थान मध्य प्रदेश सीमा दुधालिया के पास नाकाबंदी में बाईक सवार एमपी के धार जिले में थाना कुकसी निवासी दो हथियार तस्करों शिवराम मुजालड़ा पुत्र रुकड़िया (25) एवं श्री राम मुजालड़ा (30) को गिरफ्तार कर 04 पिस्टल, 8 देशी कट्टे व 28 जिंदा कारतूसों का जखीरा बरामद किया है। आर्म्स व एम्युनेशन राजस्थान में कहां सप्लाई करने व किस घटना में उपयोग हेतु लेकर आए थे एवं इनके पूरे नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की धरपकड हेतु अभियान चलाया हुआ है। मध्यप्रदेश का सीमावर्ती जिला होने के कारण धार व खरगोन जिले के हथियार तस्करों द्वारा बडी मात्रा में हथियार तस्करी की आसूचनाऐं प्राप्त हो रही थी। जिन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए डीएसटी व सीमावर्ती थाना पुलिस को निर्देश देकर लगातार निगरानी व आसूचना संकलन की जा रही थी। इसी दौरान 4-5 दिसम्बर की देर रात डीएसटी प्रभारी दिनेश राठौर एएसआई को मध्यप्रदेश के हथियार तस्करों के जिला झालावाड में मूवमेंट के इनपुट प्राप्त हुए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव व सीओ गंगधार बृजमोहन मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली बलवीर सिंह, थानाधिकारी डग बन्ना लाल जाट व प्रभारी डीएसटी दिनेश कुमार राठौर के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई।
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि डीएसटी से समन्वय स्थापित कर डग थाना पुलिस ने राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा दुधालिया के पास नाकाबन्दी में देर रात मोटरसाईकल से हथियार सप्लाई करने आ रहे 02 हथियार तस्करों को बडी मात्रा में फायर आर्म्स व एम्यूनेशन के साथ दबोच लिया।
आधुनिक किस्म के है सभी हथियार
सभी हथियार अच्छी क्वालिटी के फिनिशिंग वाले है। पिस्टल के मेक, माॅडल, आर्म्स पार्ट मैग्जीन, ट्रिगर, हैण्ड ग्रिप, हैमर, बैरल, फायरिंग पिन हुबहू आधुनिक हथियारों की तरह हैं। जिन्दा कारतूस एम्यूनेशन फैक्टरी से निर्मित जैसे है। 25 कारतूस पर 7.65 एमएम बोर व 03 कारतूस पर 12 बोर अंकित है। सभी हथियार व कारतूस काफी घातक व बेहतर मार्क क्षमता के है।
एमपी में खरगोन जिले के सिंघाना में बनते है हथियार, पिस्टल 11 हजार, देशी कट्टा साढ़े 4 हजार व कारतूस 430 रुपये में लाकर बड़ी कीमत पर बेचते
गिरफ्तार हथियार तस्करों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि फायर आर्म्स व कारतूस सिंघाना जिला खरगोन मध्य प्रदेश में अवैध हथियार बनाये जाते हैं। 01 पिस्टल 11 हजार रूपये, 01 देशी कट्टा 4 हजार 500 रूपये व 01 कारतूस 430 रूपये कीमत पर लाकर राजस्थान में बेच भारी मुनाफा कमाते है।
झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की धरपकड हेतु अभियान चलाया हुआ है। मध्यप्रदेश का सीमावर्ती जिला होने के कारण धार व खरगोन जिले के हथियार तस्करों द्वारा बडी मात्रा में हथियार तस्करी की आसूचनाऐं प्राप्त हो रही थी। जिन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए डीएसटी व सीमावर्ती थाना पुलिस को निर्देश देकर लगातार निगरानी व आसूचना संकलन की जा रही थी। इसी दौरान 4-5 दिसम्बर की देर रात डीएसटी प्रभारी दिनेश राठौर एएसआई को मध्यप्रदेश के हथियार तस्करों के जिला झालावाड में मूवमेंट के इनपुट प्राप्त हुए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव व सीओ गंगधार बृजमोहन मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली बलवीर सिंह, थानाधिकारी डग बन्ना लाल जाट व प्रभारी डीएसटी दिनेश कुमार राठौर के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई।
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि डीएसटी से समन्वय स्थापित कर डग थाना पुलिस ने राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा दुधालिया के पास नाकाबन्दी में देर रात मोटरसाईकल से हथियार सप्लाई करने आ रहे 02 हथियार तस्करों को बडी मात्रा में फायर आर्म्स व एम्यूनेशन के साथ दबोच लिया।
आधुनिक किस्म के है सभी हथियार
सभी हथियार अच्छी क्वालिटी के फिनिशिंग वाले है। पिस्टल के मेक, माॅडल, आर्म्स पार्ट मैग्जीन, ट्रिगर, हैण्ड ग्रिप, हैमर, बैरल, फायरिंग पिन हुबहू आधुनिक हथियारों की तरह हैं। जिन्दा कारतूस एम्यूनेशन फैक्टरी से निर्मित जैसे है। 25 कारतूस पर 7.65 एमएम बोर व 03 कारतूस पर 12 बोर अंकित है। सभी हथियार व कारतूस काफी घातक व बेहतर मार्क क्षमता के है।
एमपी में खरगोन जिले के सिंघाना में बनते है हथियार, पिस्टल 11 हजार, देशी कट्टा साढ़े 4 हजार व कारतूस 430 रुपये में लाकर बड़ी कीमत पर बेचते
गिरफ्तार हथियार तस्करों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि फायर आर्म्स व कारतूस सिंघाना जिला खरगोन मध्य प्रदेश में अवैध हथियार बनाये जाते हैं। 01 पिस्टल 11 हजार रूपये, 01 देशी कट्टा 4 हजार 500 रूपये व 01 कारतूस 430 रूपये कीमत पर लाकर राजस्थान में बेच भारी मुनाफा कमाते है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
झालावाड़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
