Two days of Krishna Krishna Janmashtami Festival in Hare Krishna Village Carola-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:52 pm
Location
Advertisement

हरे कृष्ण विलेज कारोला में दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव दो से

khaskhabar.com : शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 3:22 PM (IST)
हरे कृष्ण विलेज कारोला में दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव दो से
टोंक। हरे कृष्ण विलेज में कारोला में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। हरे कृष्ण विलेज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दो दिवसीय महोत्सव का 2 सितम्बर से आगाज होगा। जिसकी शुरूआत रविवर की सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्री कृष्ण मेला और 3 सितम्बर को सुबह 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जायेगी।

संस्था के अध्यक्ष दयालु निताई दास ने बताया कि हरे कृष्ण विलेज कारोला में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जायेगी, जिसमें टोंक, निवाई, जयपुर सहित आस-पास के गांवो तथा देश-विदेश से लगभग छह हजार लोग भाग लेंगे। जिस दौरान हरिनाम संकीर्तन, कृष्ण कथा तथा भगवान के दिव्य दर्शन का के कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगेे।

दयालु निताई दास ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री श्री राधा कृष्ण की 1008 भोग की झांकिया, अत्यन्त सुन्दर और भव्य रोशनी, सजावट, आधुनिक बैलगाड़ी से भ्रमण, गोवर्धन परिक्रमा, उपहार एवं खाद्य सामग्री की स्टालें,बड़े स्क्रीन पर भगवान की लीलाओं का चित्रण एवं गुरूकुल के बच्चों द्वारा नाट्यप्रस्तुति इत्यादि विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी। जन्माष्टमी के दिन दर्शनार्थियों के लिए नि:शुल्क हलुवा प्रसाद भी वितरण किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement