Turkey to lift PCR test requirement for travellers from 16 nations-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:12 pm
Location
Advertisement

16 देशों के यात्रियों के लिए तुर्की में पीसीआर परीक्षण अनिवार्य नहीं

khaskhabar.com : सोमवार, 03 मई 2021 1:25 PM (IST)
16 देशों के यात्रियों के लिए तुर्की में पीसीआर परीक्षण अनिवार्य नहीं
अंकारा| तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि 15 मई से शुरू होने वाले 16 देशों के यात्रियों को नकारात्मक कोविड 19 पीसीआर परीक्षा परिणाम की आवश्यकता नहीं होगी। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने रविवार को मंत्रालय के हवाले से बताया चीन, हांगकांग, ताइवान, वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, यूके, लातविया, लक्समबर्ग, यूक्रेन, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, इजरायल, जापान और एस्टोनिया इस लिस्ट में शामिल हैं।

मंत्रालय के अनुसार, तुर्की ने रविवार को 2,587 रोगग्रस्त रोगियों सहित 25,980 नए कोरोनावायरस मामलों की सूचना दी, देश में कुल संख्या 4,875,388 है।

वायरस से मरने वालों की संख्या 340 से 40,844 हो गई, जबकि पिछले 24 घंटों में 75,182 अधिक रिकवर होने के बाद कुल रिकवरी 4,480,381 हो गई।

तुर्की ने 14 जनवरी को सामूहिक कोविज 19 टीकाकरण शुरू किया।

तुर्की में अब तक 13,815,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है।

तुर्की ने 11 मार्च, 2020 को अपने पहले कोविड 19 मामले की सूचना दी थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement