Trump-Kim summit: Second meeting by end of February-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 8:15 am
Location
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच दूसरी बैठक फरवरी के अंत में होगी

khaskhabar.com : शनिवार, 19 जनवरी 2019 09:56 AM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच दूसरी बैठक फरवरी के अंत में होगी
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के बीच दूसरी बैठक फरवरी महीने के अंत में होगी। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी।

बीबीसी के मुताबिक, यह घोषणा शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप की उत्तर कोरिया के शीर्ष वार्ताकार किम योंग-चोल से मुलाकात के बाद की गई।

उनके द्वारा ट्रंप को किम जोंग-उन का पत्र दिए जाने की उम्मीद है।

पिछले साल जून में सिंगापुर में ट्रंप और किम के बीच ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के बाद से परमाणु निरस्त्रीकरण पर कम प्रगति हुई है। नया शिखर सम्मेलन कहां होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

अटकलें तेज हैं कि यह बैठक वियतनाम में होगी।

यह स्पष्ट नहीं है कि किम जोंग-उन के कथित पत्र में क्या लिखा है।

ट्रंप ने कहा कि वह बातचीत के लिए उत्सुक हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement