TRS made changes in election policy, TMC-Congress effect-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:37 pm
Location
Advertisement

TRS ने चुनावी नीति में किया बदलाव, TMC- कांग्रेस साथ होने का प्रभाव

khaskhabar.com : शनिवार, 03 नवम्बर 2018 5:22 PM (IST)
TRS ने चुनावी नीति में किया बदलाव, TMC- कांग्रेस साथ होने का प्रभाव
हैदराबाद। नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात के बाद टीआरएस ने तेलंगाना में चुनावी रणनीति में बड़ा बदलाव करने का मानस बना लिया है। इसके लिए उन्होंने चुनाव तैयारियों पर दोबारा काम प्रारंभ कर दिया है। इस बदलाव का यह मानस लगाया जा रहा है कि टीआरएस अब कुछ उम्मीदवारों को लेकर फिर से विचार कर सकती है। जिनका चुनाव प्रचार के दौरान विरोध सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेतृत्व राजनीतिक में हो रहे लगातार बदलाव को ध्यान में रखकर अपने प्रचार की रणनीति पर नजर बनाए हुए हैं। टीआरएस पार्टी के नेता अभी तक गंभीरता से सिर्फ विकास को ही चुनावी मुद्दा बनाए हुए हैं लेकिन वे अब यह सोचने को मजबूर हो गए हैं कि वे क्या सही दिशा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं इससे चुनावी वैतरणी पार हो जाएगी। इससे यह लगने लगा है कि टीआरएस अपने प्रचार की रणनीति में बदलाव करना प्रारंभ कर रही है । जनता का उनके प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए केवल टीआरएस ही है जो तेलंगाना के विकास के लिए फिक्रमंद है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए ऑडियो-विजुअल मीडियम में रुचि दिखा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement