tribute to Musicians Eidu Khan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:59 am
Location
Advertisement

राजस्थानी लोक संगीत से जुड़े संगीतकर ईदू खान के निधन पर श्रद्धांजलि

khaskhabar.com : रविवार, 03 जून 2018 09:23 AM (IST)
राजस्थानी लोक संगीत से जुड़े संगीतकर ईदू खान के निधन पर श्रद्धांजलि
बीकानेर। राजस्थानी लोक संगीत से जुड़े संगीतकार ईदू खान के निधन पर नगर के कलाकारों, संगीतज्ञों, साहित्यकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भारती ऑडियो कंपनी और वी सीरीज एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा बड़ा बाजार चाय पट्टी में आयोजित शोक सभा में संयोजक राजेंद्र छंगाणी ने बताया कि कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता युधिष्टर भाटी ने इदु खान को भावपूर्ण श्रद्धाजंली अर्पित की। फिल्म निर्देशक प्रदीप मारू ने कहा कि इदु खान जिंदादिल संगीतकार थे। वी सीरीज के एमडी वीरेंद्र अभानी ने कहा कि 1932 में बीकानेर में जन्मे इदु खान ने राजस्थानी फिल्म "सुपात्तर बेटी " में राजस्थानी धुनों का प्रयोग किया था। इदु खान ने साधना सरगम, शब्बीर कुमार, रेखा राव, अनूप जलोटा, कुमार सानू की आवाजों में गीत, भजन, संगीतबद्ध किये।

लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी ने इदु खान के संस्मरण मे बताया कि वे सकारात्मक ऊर्जा के धनी कलाकार थे। फिल्मकार मंज़ूर अली चंदवानी, तेजकरण हर्ष, बाबा खान, अमरजीत गिल, प्रमोद कौशिक, कम्पोज़र प्रदीप गुप्ता, छोटू खान, जितेंद्र गोगी, गीतकार शायर इरशाद अज़ीज़, नवदीप बीकानेरी, प्रेम सोनगरा, रतनदीप बिस्सा, नीरज स्वामी, प्रह्लाद ओझा भैरुं, कवि बाबूलाल छंगाणी, फरयाद भियानी, नारायण गज्जानी ने स्व0 इदु खान के संस्मरण साझा किए ।

कार्यक्रम में फिल्म निर्देशक गोपाल योगेश, निर्माता महफुज अली कोहरी, इस्लाम भाटी, महेंद्र कोचर, सत्यनारायण व्यास, श्याम मोदी, राजीव मदान, गिरधर लाल, शिवजी, मंजू यादव ने स्व0 इदु खान को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में फिल्म संगीतकार प्यारे चौहान ने स्व. इदु खान को अपने गीत से श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement