Tree Becomes Angel For Twenty Passengers As Bus Falling Towards Ditch In Uttarakhands Gopeshwar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:40 pm
Location
Advertisement

श्रद्धा की नगरी में पेड़ बना देवदूत, राजस्थान के तीर्थयात्रियों की बचाई जान

khaskhabar.com : शनिवार, 05 मई 2018 3:40 PM (IST)
श्रद्धा की नगरी में पेड़ बना देवदूत, राजस्थान के तीर्थयात्रियों की बचाई जान
देहरादून। उत्तराखंड के गोपेश्वर में और बस के बीच हुई टक्कर में एक पेड़ ने देवदूत की तरह बदरीनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों की जान बचा ली। बस में करीब 20 यात्री सवार थे और सभी राजस्थान से बदरीनाथ दर्शन के लिए आए थे। गौचर में आईटीबीपी की छावनी के पास यह दुर्घटना हुई।शनिवार सुबह राजस्थान के तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ जा रही एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद बस खाई की तरफ तरफ गिरने लगी। यात्रियों की किस्मत अच्छी थी कि खाई की ओर एक पेड़ था, जिसके सहारे बस अटक गई।हालांकि इस हादसे में कुछ यात्री जख्मी हो गए। आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस की मदद से बस में फंसे तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू किया गया और इलाज के लिए आईटीबीपी के अस्पताल में लाया गया। घायल हुए यात्रियों में से पांच की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। गौचर आईटीबीपी के कमांडेंट गिरीश चंद्र पुरोहित ने पत्रकारों को बताया कि जैसे ही उन्हें दुर्घटना का पता लगा तो जवानों ने तुरन्त रेस्क्यू कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से जख्मी पांच यात्रियों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया, जबकि बाकी 15 लोगों को आईटीबीपी के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement