training program was conducted-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:04 pm
Location
Advertisement

प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

khaskhabar.com : शनिवार, 03 दिसम्बर 2016 9:36 PM (IST)
प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जींद। सामान्य अस्पताल स्थित प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन डाॅ संजय दहिया की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के इंचार्ज उप सिविल सर्जन डाॅ कुलदीप राणा ने की। प्रशिक्षण में विभिन्न संस्थाओं, सामुदायिक स्वास्थय केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उपस्थित लगभग 25 एएनएमों ने शिरकत की। इस दौरान डाॅ कुलदीप राणा ने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन बैचों में चलाया जाएगा और प्रत्येक बैच में छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा जाएगा। जिसमें जिला जीन्द की सभी सस्ंथाओं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की एएनएमों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो बाद में अपनी संस्थाओं मे जाकर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूलों में बनाए पीर समूहों को प्रशिक्षित करेंगी।

बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement