Training of stockmen held-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:16 pm
Location
Advertisement

पशुपालकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

khaskhabar.com : मंगलवार, 09 अगस्त 2016 7:45 PM (IST)
पशुपालकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
बीकानेर । उन्नत पशु पोषण और हरे चारे के उत्पादन पर बीकानेर पंचायत समिति के 30 पशुपालकों का प्रशिक्षण मंगलवार को राजुवास के पशुधन चारा संसाधन प्रबंधन एवं तकनीक केन्द्र में सम्पन्न हो गया। वेटरनरी विश्वविद्यालय और उपनिदेशक कृषि परियोजना निदेशक के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. जी.एस. मनोहर ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि नई वैज्ञानिक तकनीकों को सीखने और अपनाने से ही स्वस्थ और उत्पादक पशुधन की उम्मीद की जा सकती है। वेटरनरी विश्वविद्यालय का प्रयास है कि जीविकोपार्जन के साथ पशुधन उत्पादन बढ़े और पशुपालक खुशहाल बने। वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक और प्रशिक्षण समन्वयक प्रो. आर.के. धूड़िया ने बताया कि वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा आत्मा परियोजना के तहत जिले में अब तक 90 पशुपालकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये गए हैं।


Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement