Training and subsidy for unemployed youth for dairy farming-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:59 am
Location
Advertisement

डेयरी फार्मिंग के लिए बेरोजगार युवाओं को 6.47 करोड़ रुपए की सब्सिडी मिलेगी

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 अगस्त 2018 5:18 PM (IST)
डेयरी फार्मिंग के लिए बेरोजगार युवाओं को 6.47 करोड़ रुपए की सब्सिडी मिलेगी
चंडीगढ़। डेयरी फार्मिंग के लिए पंजाब सरकार बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्मिंग के लिए अनुदान दिया जाएगा। पंजाब सरकार द्वारा बेरोजग़ार नौजवानों को डेयरी फार्म स्थापित करके अपना स्थायी तौर पर आय का साधन विकसित करने के लिए 6.47 करोड़ रुपए की सब्सिडी जारी की गई है।

डेयरी विकास विभाग ने डेयरी फार्मिंग संबंधी वैज्ञानिक और आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण देने के मंतव्य से 10 सितम्बर, 2018 से जि़ला स्तर पर प्रशिक्षण सैशन की शुरुआत भी कर रही है।इस बारे और जानकारी देते हुए पशु पालन, डेयरी विकास व मछली पालन मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा बेरोजगार नौजवान लडक़े लड़कियों को स्व-रोजग़ार स्थापित करने के लिए वित्तीय और तकनीकी मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि डेयरी विकास विभाग द्वारा नौजवानों और किसानों को उत्साहित करके उच्च कोटी नस्ल के दुधारू पशु, पालन एवं आधुनिक और वैज्ञानिक ढंगों से डेयरी धंधा शुरू करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement