total no of 81 case registered against MP azam khan Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:14 am
Location
Advertisement

MP आजम खान के खिलाफ भूमि हडपने और बिजली चोरी सहित 81 मामले दर्ज

khaskhabar.com : शुक्रवार, 06 सितम्बर 2019 4:09 PM (IST)
MP आजम खान के खिलाफ भूमि हडपने और बिजली चोरी सहित 81 मामले दर्ज
चकरोड की जमीन मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को देने के मामले में कानूनगो महिपाल सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है।

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह से शिकायत की थी कि आजम खां के रिसॉर्ट में बिजली चोरी की जा रही है। सरकारी धन से दो नलकूप लगे हैं। इनसे पानी की सप्लाई सिर्फ रिसॉर्ट और खेतों के लिए की जाती है। रिसॉर्ट में 50 से ज्यादा एसी लगे हैं लेकिन कनेक्शन सिर्फ पांच किलोवाट का है। इसके बाद डीएम के आदेश पर सिंचाई और बिजली विभाग के अफसरों की टीम ने उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को रिसॉर्ट में छापा मारा। जहां शिकायत सही पाई गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि रिसॉर्ट के अंदर दो नलकूप लगे हैं। एक खेतों की सिंचाई के लिए है और दूसरा पानी की टंकी के लिए। टंकी गांव के लिए बनी है लेकिन, ग्रामीणों को पानी नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह सिंचाई के लिए लगे नलकूप से सिर्फ आजम के खेतों की सिंचाई हो रही है।

बिजली विभाग के जेई भीष्म कुमार तोमर ने बताया कि रिसॉर्ट में पांच किलोवाट का कनेक्शन आजम की पत्नी के नाम है। इसके बाद भी खंभे से सीधे केबल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। इसके लिए शहर कोतवाली में तजीन फातिमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

(आईएएनएस)

2/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement