total no of 81 case registered against MP azam khan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 2:27 pm
Location
Advertisement

आजम खान के खिलाफ भूमि हडपने और बिजली चोरी सहित 81 मामले दर्ज

khaskhabar.com : शुक्रवार, 06 सितम्बर 2019 4:08 PM (IST)
आजम खान के खिलाफ भूमि हडपने और बिजली चोरी सहित 81 मामले दर्ज
रामपुर। समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद व वरिष्ठ नेता आजम खान (MP azam khan) की मुसीबतें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खां को भू-माफिया घोषित कर दिया है। कुल मिलाकर आजम खान के खिलाफ 81 मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजयपाल शर्मा ने बताया कि सपा सांसद पर कुल 81 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। तीन मामलों में गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं। इनमें एक मामला जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि आजम पर रामपुर में किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे के अलावा भैंस, किताब, व बिजली चोरी के मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं। इसके बाद अब गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

इसके साथ ही वह पानी और बिजली चोरी के आरोप में भी फंस गए हैं। उनके और उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फातिमा के रिसॉर्ट हमसफर में बिजली और पानी की चोरी पकड़ी गई है। इस पर तजीन के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिसार्ट की बिजली काट दी गई है। इसके अलावा नलकूप चालक कल्बे अली को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement