tonk news : Tonk Collector instructed to take action on gravel mining-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:21 pm
Location
Advertisement

बजरी खनन की शिकायत मिली तो सख्त हुए कलेक्टर

khaskhabar.com : शनिवार, 08 सितम्बर 2018 8:37 PM (IST)
बजरी खनन की शिकायत मिली तो सख्त हुए कलेक्टर
टोंक। जिला कलेक्टर आर.सी. ढेनवाल ने कहा कि ग्रामीण केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक रहें और संबंधित विभाग में योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें। पात्र व्यक्ति को निश्चित रूप से योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनकर तय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शुक्रवार को टोंक पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवली-भांची में आयोजित रात्रि चौपाल में यह बात ग्रामीणों से कही।

ग्रामीण केदार गुर्जर ने भांची ग्राम में सार्वजनिक पेयजल टंकी के चारों ओर एक-एक फीट पानी भरा होने की शिकायत की। इसे जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता को पानी की निकासी कराने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बजरी खनन एवं तेज गति से दौड़ते ट्रैक्टरों व ट्रकों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी टोंक को पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त टीम बनाकर इस पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने हरिपुरा ढाणी की ओर जाने वाले रास्ते पर प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण करने की समस्या बताई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement