tonk news : Now the postman will have a smart phone and digital device in the bag : Sukhbir Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:46 am
Location
Advertisement

अब डाकिये के हाथ में होगा स्मार्ट फोन और बैग में डिजिटल डिवाइस : सुखबीरसिंह

khaskhabar.com : रविवार, 02 सितम्बर 2018 1:51 PM (IST)
अब डाकिये के हाथ में होगा स्मार्ट फोन और बैग में डिजिटल डिवाइस : सुखबीरसिंह
टोंक। डाक विभाग टोंक की ओर से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया, टोंक विधायक अजीतसिंह मेहता एवं जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि देश को अर्थव्यवस्था के आंकड़ों से भी मेडल मिल गया है। 8.2 फीसदी की दर से हो रहा विकास भारत की अर्थव्यवस्था की बढ़ती हुई ताकत को दर्शाता है, जो नए भारत की उज्ज्वल तस्वीर को सामने दिखाता है। जब देश सही दिशा में चलता है और नीयत ठीक होती है तो ऐसे ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिल जाते हैं।

सांसद जौनापुरिया ने कहा कि टोंक जिले में मुख्य पोस्ट ऑफिस सहित पुरानी टोंक, मालपुरा, अलियारी, पचेवर सहित पांच स्थानों पर यह सुविधा शुरू हो गई। आज गांवों एवं शहरों में बैंकों की आवश्यकता को देखते हुए प्रधानमंत्री ने पोस्ट ऑफिसों को बैंक में बदलकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बैंक में लाइन में लगना सहित अन्य समस्याओं का समाधान कर दिया है। इस बैंक के माध्यम से विद्यार्थियों, गृहिणियों, वरिष्ठ नागरिकों को विषेष तौर से लाभ मिलेगा। डाकघर बैंक की तरह से कार्य करेंगे, इसमें लोन एवं क्रेडिट कार्ड के अलावा अन्य सभी कार्य होंगे।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement