Today aaj katal ki raat,taajiye Will pass Tomorrow, There will be vehicles No Entry-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 19, 2024 3:51 pm
Location
Advertisement

आज कत्ल की रात, कल ताजिये निकलेंगे, यहां रहेगा वाहनों का प्रवेश निषेध

khaskhabar.com : गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 4:01 PM (IST)
आज कत्ल की रात, कल ताजिये निकलेंगे, यहां रहेगा वाहनों का प्रवेश निषेध
जयपुर। जयपुर शहर में आज कत्ल की रात और शुक्रवार 21.09.2018 को मोहर्रम पर्व मनाया जावेगा। गुरुवार को सायं कत्ल की रात पर शहर के विभिन्न स्थानों सें रवाना होकर लोग ताजियों के साथ बडी चोैपड़ पर आयेगें तथा प्रातःकाल वापस अपने नियत स्थान पर जायेंगे एवं दिनांक 21.09.2018 को मोहर्रम पर लोग ताजियों को लेकर बडी चैपड से सुभाष चैक, जोरावर सिंह गेट होकर कर्बला पहुंचेगे एवं चोमू में भी ताजिये निकाले जायेगे।

इस अवसर पर आम नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने हेतु जयपुर शहर में विशेष यातायात प्रबन्ध किए गए हैं जो निम्न प्रकार से रहेंगे। अतः सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि इस व्यवस्था में यातायात पुलिस का पूर्ण सहयोग करें।

परकोटे में रहेगा वाहनों का प्रवेश निषेध

ए- निम्न स्थानों से 20.09.2018 को रात्रि 9.00 बजे से दिनांक 21.09.2018 को सुबह 5.00 बजे तक एवं दिनांक 21.09.2018 के दोपहर 12..00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का परकोटे में प्रवेश निषेध रहेगा।

1. संजय सर्किल से रामगंज चौपड़़ तक, किसी भी प्रकार के वाहन नहीं आ-जा सकेगें।
2. अजमेरी गेट से छोटी चौपड़़ तक, किसी भी प्रकार के वाहन नहीं आ-जा सकेगें।
3. न्यू गेट से त्रिपोलिया तक, किसी भी प्रकार के वाहन नहीं आ-जा सकेगें।
4. रामगढ मोड़़ से बड़़ी चौपड़़ तक किसी भी प्रकार के वाहन नहीं आ-जा सकेगें।
5. सांगानेरी गेट से बड़ी चौपड़़ तक किसी प्रकार के वाहन नहीं आ-जा सकेंगे।
6. सुभाष चैक से चार दरवाजा, रामगंज चैपड की तरफ किसी प्रकार के वाहन नहीं आ-जा सकेंगे।
7. घाटगेट से घाट बाजार, रामगंज चैपड की तरफ किसी प्रकार के वाहन नहीं आ-जा सकेंगे।

भारी वाहनों का प्रवेश निम्न प्रकार से निषेध
बी- दिनांक 20.09.2018 को रात्रि 9.00 बजे के पश्चात से दिनांक 21.09.2018 को ताजिये दफन होने तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निम्न प्रकार से निषेध रहेगा।

1. चौमूँ तिराहा व पानीपेच की तरफ से किसी भी प्रकार के भारी माल वाहक वाहनों का चांदपोल की तरफ प्रवेष निषेध रहेगा । इसी प्रकार विद्याधर नगर व षास्त्री नगर सर्किल की ओर से भारी माल वाहक वाहन षहर की तरफ नहीं आ सकेंगे।
2. 200 फुट अजमेर रोड़, न्यू सांगानेर मोड़, गोपालपुरा मोड़ , धोबीघाट, गलता गेट चैराहा, ट्रांसपोर्ट नगर चैराहा से माल वाहक भारी वाहन षहर में प्रवेष नहीं कर सकेंगे। आमेर कुण्ड़ा से भी भारी वाहन प्रवेष नहीं कर सकेंगे।
3. रामगढ मोड़ से जोरावर सिंह गेट की तरफ व घाटगेट से रामगंज चैपड़़़ की तरफ व धर्मसिंह सर्किल से मिनर्वा की तरफ व मिनर्वा से धर्मसिंह सर्किल की तरफ भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
4. मंयक सिनेमा, लोहा मण्ड़ी, गवनर््मेंट हाॅस्टल चैराहा व संजय सर्किल की तरफ से संसार चन्द्र रोड़़ पर किसी भी प्रकार के भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

यहां सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेद्य

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement