To know where last hindu king empror vikramaditya lived, what is the name of place-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:08 am
Location
Advertisement

जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..

khaskhabar.com : शनिवार, 07 जनवरी 2017 3:47 PM (IST)
जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..
रेवाड़ी। अंतिम हिन्दू सम्राट हेमचन्द वीर विक्रमादित्या का रेवाड़ी से क्या संबंध रहा और आने वाली पीढ़ी उनके बारे में जान सकें इस बात को ध्यान में रखते हुए रेवाड़ी नगर परिषद ने शहर के पुराने इलाके कुतुबपुर का नाम बदलकर हेमचंद विक्रमादित्या रखने का फैसला किया है। नाम के इस प्रस्ताव को पासकर अंतिम मोहर लगने के लिए सरकार के पास भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शहर का कुतुबपुर इलाका वहीं स्थान है जहां अंतिम हिन्दू सम्राट हेमचन्द वीर विक्रमादित्या 1500 इसवीं में रहते थे। कुतुबपुर में आज भी हेमचंद विक्रमादित्या द्वारा बनाई गई हवेली मौजूद है। जो अब खंडहर में तब्दील हो चुकी है। पूरे देश में सम्राट विक्रमादित्या के बारें जाना जाता है लेकिन जहां वो रहें उस शहर में उनके नाम से केवल एक सामुदायिक भवन है।

लोग हेमचंद विक्रमादित्या के बारें में जान सकें और उनका रेवाड़ी से क्या संबंध रहा इस बात को देखते हुए कुतुबपुर की वार्ड पार्षद ने नाम बदलने के लिए हाऊस की बैठक में प्रस्ताव रखा।

[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement