tipu sultan jayanti celebration bjp protest against karnataka congress jds government-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:13 am
Location
Advertisement

कर्नाटक : कांग्रेस-JDS मना रही है टीपू जयंती, BJP का विरोध प्रदर्शन

khaskhabar.com : शनिवार, 10 नवम्बर 2018 2:24 PM (IST)
कर्नाटक : कांग्रेस-JDS मना रही है टीपू जयंती, BJP का विरोध प्रदर्शन
बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार आज टीपू जयंती मना रही है। बीजेपी और दक्षिणपंथी संगठन कर्नाटक सरकार के इस कार्यक्रम का जोरदार विरोध किया जा रहा है। ऐसे में बीजेपी के विरोध के सियासी मायने भी निकाले जा रहे है। बीजेपी ने सरकार से जश्न समारोह को रद्द करने की अपील करते हुए शुक्रवार को बेंगलुरू, मैसूर और कोडागू में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया।

बीजेपी टीपू सुल्तान को कट्टर शासक बताती है। बीजेपी और दक्षिणपंथी संगठनों का कहना है कि टीपू सुल्तान ने मंदिर तोड़े और बड़े पैमाने पर हिंदुओं का धर्मांतरण करवाया। बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा है कि टीपू जयंती का आयोजन कर सिद्धारमैया ने अपनी सत्ता खो दी अब ऐसा ही उनके साथ होने वाला है जो टीपू जंयती मनाने जा रहे हैं।

जेडीएस-कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने पिछले सप्ताह कहा था कि पिछली कांग्रेस सरकार की नीति को बरकरार रखते हुए 10 नवम्बर को ‘टीपू जयंती’ मनाई जाएगी। इसके बाद ही बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement